साथियो! आजाद समाज पार्टी न केवल एक राजनैतिक पार्टी,बल्कि वंचित समाज में जन्में महापुरूषों के सामाजिक,परिवर्तन, आर्थिक मुक्ति और स्वाभिमान के सपनों को साकार करने का एक आन्दोलन है । महापुरूषो के मिशन को जिन्दा रखने के लिए राष्ट्रव्यापी संगठन के निर्माण हेतु जिसमें संगठन सर्वोच्च हो । सम्पूर्ण भारत में भ्रमण व सम्पर्क के पश्चात समाज के चिन्तनशील बुद्धिजीवियों के विचार – विमर्श के द्वारा महापुरूषों का आन्दोलन व हक वंचित समाज का अस्तित्व बचाने के लिए ” परिवार वाद से मुक्त लोकतंत्र से युक्त ‘ संगठनात्मक जोश से लबरेज नई पीढ़ी के युवा नेतृत्व को उभारने के लिए ” व्यवस्था परिवर्तन ” के लिए समर्पित आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), मान्यवर कांशीराम साहब के जन्मदिवस 15 मार्च सन् 2020 को स्थापना की।ताकि देश के साधन – संसाधन और उद्योग – व्यापार के साथ – साथ सरकारी और प्राईवेट सेक्टर की नौकरियों आदि सभी क्षेत्रों में उपेक्षित और वंचित वर्गों को इस देश में हिस्सेदारी मिल सके अर्थात ओ •बी• सी• का 52 प्रतिशत , एस•सी• , एस• टी• का 30 प्रतिशत , अल्पसंख्यकों का 18 प्रतिशत हिस्से के साथ हक़, वंचित वर्गों की सामाजिक आज़ादी , आर्थिक मुक्ति और राजनैतिक पहचान को इस देश में सुनिश्चित किया जा सके।